भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona virus) के वजह से अर्थव्यवस्था (Economy) को बड़ा नुकसान हुआ है. MPC ने रेपो रेट (Repo rate) में कटौती करने का फैसला किया है. शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने कहा कि रेपो रेट 4.4% से घटाकर 4% कर दिया गया है (Repo rate has been reduced from 4.4% to 4%). जबकि रिवर्स रेपो रेट को 3.75 फीसद से घटाकर 3.35 फीसद कर दिया गया है (The reverse repo rate has been reduced from 3.75 percent to 3.35 percent.) . RBI गवर्नर ने कहा कि कोरोनो वायरस (Corona virus) के कारण ग्लोबल इकोनॉमी (Global economy) पर बड़ा असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि MPC (Monetary Policy Committee) पॉलिसी रेपो रेट में 0.40 फीसद की कटौती पर सहमत हुई है. इससे लोगों पर लोन की ईएमआई का बोझ कम होगा
जयपुर (Jaipur) कोरोना महामारी एक्ट नियमों (Corona epidemic act regulations) के उल्लंघन (Violation) पर नगर निकायों के रेवेन्यू इंस्पेक्टर (Revenue Inspector of Municipal Bodies) तक को भी दी पावर (Power) । अब नगर निगम परिषद और पालिका को दिए जुर्माना वसूली के अधिकार (Municipal council and municipality given powers to recover fines) । पहले पुलिस (Police) में एएसआई (ASI) तक को दी गई थी पावर । गृह विभाग (Home department) ने इस संबंध में जारी की अधिसूचना (Notification) । बिना मास्क निकलने, दुकानदार के सामान बेचने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने, शराब पीने । जर्दा गुटखा तंबाकू आदि की बिक्री करते पाए जाने सहित अन्य पर जुर्माना (No masks, selling shopkeepers, spitting in public places, drinking alcohol. Fines on others including sale of Zarda gutkha tobacco, etc.)
#Lockdown4 #RajGovOfficial #COVID19
About Channel
Zee Rajasthan News believes that villages make the State। The channel will cover content from various villages/Tehsil/District beyond the Rajasthan capital or cities। ZEE Rajasthan News will flash more than 1500 news throughout the day।
Please visit our ZeeRajasthan.com for latest opinions and detailed news coverage.
चैनल सब्सक्राइब करें:
हमें ट्विटर पर फॉलो करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें:
Connect with us at Instagram:
Subscribe Zee Rajasthan News:
0 Comments